
गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, 564 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
519.80 करोड़ की लागत की परिजनों का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे।
गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों दिन में करीब 564 करोड़ रुपए की लागत की परिजनों की जनपद को सौगात देंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम गोरखपुर पहुंचेंगे और नगर निगम परिसर में आयोजित लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में करीब 519.80 करोड़ की लागत की परिजनों का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे।
गौरतलब है कि नगर निगम के नए सदन भवन का लोकार्पण भी शामिल हैं मुख्यमंत्री यहां ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे इसके बाद जीडीए सभागार भी जा सकते हैं या महायोजना 2031 का प्रस्तुतीकरण करने की तैयारी है।
गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आने वाले लोगों की समस्या सुनेंगे वही 10:00 बजे नौकायन क्षेत्र में बने वाटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण करेंगे वही इस कार्यक्रम को समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री पुनः लखनऊ प्रस्थान करेंगे।