गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत
लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे हैं मोतीलाल के चालक को नींद आ जाने की
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह के सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में मोतीलाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा गुरुवार की देर रात करीब 1:00 बजे गोरखपुर लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास हुआ। मोतीलाल की पत्नी को गंभीर हालत में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती किया गया।
आपको बता दें कि लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे हैं मोतीलाल के चालक को नींद आ जाने की वजह से गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई जिसमें पति-पत्नी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मालदीव में स्कूटी से जा रहे पर्यावरण मंत्री पर जानलेवा हमला, जानिए कैसे बचाई जान ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पल-पल मोतीलाल सिंह की जानकारी लेते रहे। मोतीलाल सिंह के निधन की खबर मिलते ही मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ खट्टा होनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भी घटना के संबंध में हर पल की जानकारी ले रहे।
आजमगढ़ के रहने वाले हैं मोतीलाल सिंह
आपको बता दें कि मोतीलाल सिंह बुढ़नपुर आजमगढ़ के रहने वाले हैं। मोतीलाल सिंह नगर निगम में अपर आयुक्त के तौर पर तैनात रहने के दौरान गोरखपुर मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े। मोतीलाल सिंह की प्रशासनिक कार्य क्षमता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें रिटायरमेंट के बाद गोरखनाथ मंदिर में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी का पद नाम भी दिया गया। बता दें कि मोतीलाल गोरखपुर जिले में चोरी चोरा और बांसगांव में एसडीएम की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाल चुके थे।