
गोरखपुर : मुख्यमंत्री आज करेंगे महंत अवेद्यनाथ राजकीय कॉलेज का लोकार्पण,
कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण
गोरखपुर : गोरखपुर के 50 दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर गोरखपुर के जनवासियों को एक और सौगात देंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ आज कौड़िया स्थित महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे साथ ही महेंद्र अवैध नाथ की आदमकद कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ आज कौड़िया स्थित महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे साथ ही महेंद्र अवैध नाथ की आदमकद कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
गोरखपुर में आज होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री निरमा कटिहार और अन्य मंत्री गण शामिल होंगे। महाविद्यालय की आधारशिला योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद रखी थी विद्यालय का निर्माण 31 करोड़ की लागत से किया गया है।
गौरतलब है कि महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय इसी सत्र से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होंगी। यह विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से समृद्ध है इसे कला विज्ञान और वाणिज्य संकाय की कक्षाओं के संचालन की स्वीकृति मिल चुकी है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दशहरे तक गोरखपुर में प्रवास कर सकते हैं इसी क्रम में वह आज माया बाजार स्थित कालीबाड़ी में सुंदरीकरण कार का लोकार्पण करेंगे।