![](/wp-content/uploads/2022/04/at.jpg)
गोरखनाथ मंदिर हमला: मुर्तजा समेत ATS ने दो और संदिग्धों को किया गिरफ्तार
हथियारों को उसने सिद्धार्थनगर में खरीदा उन्हीं हथियारों से उसने कल गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में हुए आतंकी हमले की आशंका के बीच जैसे-जैसे आरोपी मुर्तजा अब्बासी की जांच आगे बढ़ी है वैसे वैसे एटीएस और एसटीएफ के हाथ कई सुराग हाथ लग रहे हैं। एटीएस की जांच में पता चला है कि मुर्तजा ने सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा बॉर्डर से नेपाल में प्रवेश किया था और नेपाल से वापस आने के बाद अलीगढ़वा में ही उसने हथियार खरीदा। जिन हथियारों को उसने सिद्धार्थनगर में खरीदा उन्हीं हथियारों से उसने कल गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया साथी एटीएस की टीम ने दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया।
गौरतलब है कि मुर्तजा अली की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से बरामद मोबाइल और लैपटॉप से फॉरेंसिक एक्सपर्ट उसके लैपटॉप और मोबाइल को रिकवर करने में लगे हुए हैं। बता दें कि मुर्तजा के लैपटॉप से सारा डाटा डिलीट था। वहीं सुरक्षा एजेंसियों की कोशिश है कि उसे रिकवर करके पूरे घटनाक्रम को खोला जाए। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने भी अपना काम प्रारंभ कर रखा है कि गोरखनाथ मंदिर में हुए हमलावर फाटक था या इसके पीछे कोई बड़ी गहरी साजिश।
गोरखनाथ मंदिर में हमलावर मुर्तजा शेख तमाम तत्वों को परखने के बाद उसे 7 दिन के लिए पुलिस की कस्टडी रिमांड में भेजा गया है।