
खुशखबरी ! योगी सरकार इनको देगी टेबलेट समेत 10 हजार रुपये …
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 2000 से अधिक सरकारी हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों को भी टेबलेट दिए जाने की तैयारी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व पेश कर रहे अनुपूरक बजट के दौरान एक अहम फैसला लिया था । उन्होंने कहा था कि ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स कर रहे सभी छात्र छात्राओं को योगी सरकार के द्वारा स्मार्टफोन और टेबलेट का वितरण किया जाएगा।
वही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 2000 से अधिक सरकारी हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों को भी टेबलेट दिए जाने की तैयारी करें खास बात यह है कि या टेबलेट विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रदान किया जाएगा और साथ ही विद्यालय को प्रति टेबलेट ₹10000 दिए जाएंगे इसके लिए सरकार पर 2 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा।
योगी सरकार का मानना है की टेबलेट से स्कूल के प्रधानाचार्य टेक्निकल रूप से मजबूत होंगे बोर्ड के रिजल्ट का विश्लेषण भी इसी पर किया जाएगा प्रदेश के सरकारी स्कूल है।
वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा के अपने स्कूल के रिजल्ट का विशेषण भी किया जा सकेगा और दूसरे देखा जा सके।
गौरतलब है कि सरकार के द्वारा प्राइमरी स्कूलों को टेबलेट देने का फैसला पहले भी हो चुका है प्रदेश में 159043 सरकारी स्कूल हैं जो प्रदेश के 880 खंड शिक्षा अधिकारियों और 440 ए आर पी को टेबलेट दिए जाएंगे। टेबलेट मिलने के बाद शिक्षकों की मॉनिटरिंग आसान होगा अध्यापकों की बायोमेट्रिक हाजिरी भी ली जा सकेगी।