
खुशखबरी ! सरकार की इस योजना से युवाओं को मिलेगा खास हुनर सीखने का मौका
आत्मनिर्भर बनेंगे प्रदेश के युवा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर उत्पन्न कराने के लिए योगी सरकार ने युवाओं को स्किल बनाने के साथ-साथ उन्हें समायोजित करने की भी योजना बना रही है। इसी क्रम में व रोजगार के अवसर उत्पन्न कर युवाओं को दूसरे प्रदेशों में पलायन से रोका जा रहा है। इन युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के लिए योगी सरकार युवाओं को सरकारी, गैर सरकारी, निगम, सूक्ष्म लघु मैं अपरेंटिस देने की तैयारी में है।
आत्मनिर्भर बनेंगे प्रदेश के युवा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें कोई ना कोई हुनर सिखाया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के 50,000 युवाओं को अपरेंटिस प्रोग्राम के जरिए समायोजित किया जाएगा। वहीं औद्योगिक विकास में 35000 युवाओं को राज्य सरकार अप्रेंटिस कराएगी। वहीं प्रदेश के 18 अन्य विभागों में 18000 से ज्यादा युवाओं को अप्रेंटिस प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं अपरेंटिस के दौरान युवाओं को ढाई हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में मिलेगा।
अप्रेंटिस में युवाओं को मिलेगा भत्ता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की अप्रेंटिस करने के दौरान युवाओं को ढाई हजार रुपए भत्ता मिलेगा जिसमें ढाई हजार रुपए मैं पंद्रह ₹100 केंद्र सरकार तथा ₹1000 राज सरकार देगी। योगी सरकार ने चीफ मिनिस्टर अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम की घोषणा के तहत वर्ष 2021 22 के लिए बजट पेश के दौरान कहा था किसे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले लागू कर दी जाएगी।
प्रदेश के 18 विभागों में 37000 युवाओं को अपरेंटिस का मौका
चीफ मिनिस्टर अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम के तहत प्रदेश के 18 विभागों में से 37000 युवाओं को अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा जिसमें शहरी विकास विभाग में 1000, सिंचाई विभाग में 5000, स्वास्थ्य एंड परिवार कल्याण विभाग में 5000, अभियांत्रिकी विभाग में 400, पर्यटन विभाग में 100, चिकित्सा विभाग में 1000, लोक निर्माण विभाग में 4000, ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत विभाग में 8000, और इसी तरह अन्य विभागों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अप्रेंटिस करके आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।