
खुशखबरी ! दूसरे राज्य के युवाओं को रोजगार देगा यूपी: मत्स्य पालन मंत्री
गांव के जनसेवा केंद्र पर 5 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन
- युवाओं के लिए यूपी सरकार ने खोला खजाना, दूसरे राज्य के युवाओं को भी रोजगार देगा यूपी: मत्स्य पालन मंत्री
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को अब रोजगार के लिए राज्य छोड़ने की जरूरत नहीं है। अब यहीं पर काम करिए। काम दीजिए। जरूरत पड़ने पर दूसरे राज्यों के लोगों की भी मदद करिए। दुबई हो या दिल्ली-मुंबई। अपने यूपी में वहां से ज्यादा पैसा कमाने का आपके पास अवसर है। यूपी सरकार यह मौका प्रदेश के युवकों को दे रही है। ये बातें बुधवार को अपने आवास पर मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहीं। उन्होंने युवाओं के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं को अपनी प्राथमिकता बताया।
मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि पिछली सरकारों ने जनता की समस्याएं बढ़ाईं और आम आदमी के रोजगार पर ध्यान न देकर अपने ही रोजगार पर नजरें टिकाये रखीं। अब यूपी सरकार में ऐसा नहीं चलेगा। पहले सब्सिडी वापस हो जाती थी। मत्स्य पालन मंत्री ने यूपी में रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि पहले चालाक लोग योजना का लाभ लेते थे, अब नियम बदले हैं। चंदौली में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बन रही, जिससे बिचौलियों को खत्म करेंगे।
मत्स्य पालन विभाग की ओर से युवाओं के लिए:
रोजगार के लिए 60 फीसदी सब्सिडी
ढाई लाख रुपये तक फ्री बीमा
24 को वेबिनार जिलों ब्लॉकों में
पोखरे बनाने के लिए बीज और बोयोफ्लेक योजना
200 स्क्वायर फिट में भी रोजगार का मौका
झींगा मछली समेत अन्य योजनाओं के लिए 20 लाख तक अनुदान
साइकिल व बाइक से काम करने वाले गरीब मछुवारों को छह से 45 हजार
पोखरों को राजस्व विभाग से लेकर रोजगार देंगे
गांवों के सभी तालाबों को अमृत सरोवर बनाएंगे
24 के वेबीनार में अफसर हर जिले में लोगों को 11 से चार बजे तक जानकारी देंगे
गांव के जनसेवा केंद्र पर 5 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन
जिले व मंडल के बाद प्रदेश स्तर पर होंगे कार्यक्रम
निजी भूमि पर सुविधा
किराए की जमीन पर भी कर सकेंगे काम।