
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं को सौगात देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश में कार्यरत 3.73 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कार्यक्रम आज सुबह 11:00 बजे राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा। वहीं प्रदेश में आई महामारी के दौरान 10 श्रेष्ठ अभियान चलाने वाले जिलों की 3 उत्कृष्ट महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे।
आपको बता दें कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और साईं गांव के मानदेय में बढ़ोतरी करने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्रालय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा था जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानदेय बढ़ाने पर फैसला ले लिया है। वही 2 सालों में कोरोना में साथ देने वाली आंगनवाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को अलग से भत्ता देने की तैयारी है। आपको बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशा बहुओं के मानदेय में ₹750, अनुदेशकों के मानदेय में 2000 और रसोइयों के मानदेय में ₹500 की बढ़ोतरी कर चुकी है।
गौरतलब है कि महिला एंड बाल विकास मंत्रालय की एकीकृत बाल विकास योजना के तहत आंगनवाड़ी सेवाओं में स्थानीय समुदाय के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मानत कार्यकर्ता के रूप में माना जाता है। इसलिए उनको मानदेय दिया जाता है ना की मासिक वेतन। इनमें बाल विकास की निगरानी, कुपोषित बच्चे और गर्भवती महिलाओं की देखभाल, राशन वितरण आईसीडीएस के तहत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशासन शामिल है।