अल्पसंख्यक युवाओं को खुशखबरी ! योगी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा
सरकार अल्पसंख्यकों के भविष्य के लिए गंभीर है सरकार का लक्ष्य अल्पसंख्यक युवाओं को शिक्षित कर रोजगार देना है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्विस के फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसी बीच जहां विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है वही योगी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के भविष्य के लिए गंभीर है सरकार का लक्ष्य अल्पसंख्यक युवाओं को शिक्षित कर रोजगार देना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के लिए जानकारी के अनुसार योगी सरकार अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन करेगी। रोजगार मेले को लेकर अब शंकर कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने भी सेवायोजन और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके चर्चा की जिसके बाद प्रस्ताव तैयार करने का काम शुरू हो गया। आपको बता दें कि या रोजगार मेला इलाकों में लाया जाएगा जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। सरकार के अनुसार अब अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार के भरपूर मौके मिलेंगे।
आज से तीन दिवसीय जापान यात्रा पर रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री…
इतना ही नहीं रोजगार मेले को लेकर योगी सरकार इस तैयारी में भी है कि जहांगीर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा उन्हें मौके पर ही अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा। ताकि मुझे रोजगार मेले से वापस घर लौटे तो उनके पास नौकरी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार प्रदेश के 18 मंडलों में अल्पसंख्यक आबादी वाले इलाकों में रोजगार मेला आयोजित करने की तैयारी कर रही है।