
खुशखबरी ! 20 अक्तूबर को कुशीनगर एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पहली उड़ान श्रीलंका से आएगी।
कुशीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश दौरे पर होंगे । इस बार वह कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण करने के लिए 20 अक्टूबर को गोरखपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पहली उड़ान श्रीलंका से आएगी। इसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति समेत 115 सदस्य प्रतिनिधि मंडल आएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ कुशीनगर मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे।
आपको बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ ने बताया कि इस दौरान कुशीनगर के सांसद, विधायक के साथ पार्टी की क्षेत्रीय जिला इकाई के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
जनसभा में लाखों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
कुशीनगर एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुटाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला कार्यक्रम होगा आपको बता दें कि इस क्षेत्र में विधानसभा की 5 दर्जन से अधिक सीटें हैं।