Good News : हिमाचल लौटे 430 लोगों में नहीं मिला कोई ओमिक्रॉन केस
हिमाचल प्रदेश। इन दिनों विश्व भर में फैल रहे कोरोना के नए बैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हिमाचल से अच्छी खबर सामने आई है। जिसके चलते विदेश से लौटे 430 लोग ओमिक्रॉन से मुक्त पाए गए है। राष्ट्रीय बीमारी नियंत्रण केंद्र द्वारा यह रिपोर्ट हिमाचल सरकार को दी गयी हैं । हालांकि विदेश से लौटे इन सभी लोगो को 14 दिन के लिए क्वारन्टीन किया गया है।
उपायुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को रोज इसकी स्वास्थ्य की रिपोर्ट सरकार को भेजने को बोला गया है। बीते बुधवार को मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी को डिस्कस ने आमंत्रित किया था। ओमिक्रॉन वेरियंट की आशंका के चलते सरकार ने उपायुक्तों और सीएमओ को प्रतिदिन सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजने को कहा है।
विदेश की यात्रा कर हिमाचल आये सभी लोगो के दूसरी डोज के बाद भी पॉजिटिव निकलने पर लोगों के सैंपल जांच भेजने को बोला गया है। सरकार ने जिला कांगड़ा, चंबा, सिरमौर और बद्दी में सतर्कता बढ़ा दी है। इसके अलावा दूसरे देशों से लौट रहे लोगों के दस्तावेज की भी जांचे की जा रही हैं। सरकार ने प्रतिदिन 7 हजार लोगों के सैंपल करने को कहा है।