India Rise Special

ख़ुशख़बरी : अब से हफ्ते के इतने दिन दौड़ेगी काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन

हल्द्वानी : रेलवे की तरफ से रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब से काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन(Kathgodam-Dehradun Express Train) हफ्ते के तीन दिन के बजाय पांच दिन संचालित की जाएगी। इस रूट पर बढने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर(North Eastern Railway Izzatnagar) की मंडल की ओर से यह फैसला लिया गया है। इस फैसले से पहले काठगोदाम से देहरादून जाने वाली एक्सपे्रस ट्रेन संख्या 14119 पहले सप्ताह में तीन दिन चलती थी।

ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में आप ने किया विस्तार , पांच उपाध्यक्ष समेत 11 जिलाध्यक्ष हुए बनाए

काठगोदाम से शाम 7:45 बजे रवाना होकर ट्रेन 335 किलो मीटर का सफर तय कर साढ़े आठ घंटे यानी 4:20 बजे देहरादून पहुंचती थी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि, ”यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। ग्रीष्मकालीन अवकाश में लोग ट्रेन से सफर कर रहे हैं। यात्रियों की संख्या बढऩे पर अधिकारियों ने ट्रेन को पांच दिन चलाने का निर्णय लिया है। आठ जून को देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14120 प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी। यही ट्रेन संख्या 14119 काठगोदाम से नौ जून से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को देहरादून (Dehradun) के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़े :-  Breaking: CM धामी की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस की जमानत जब्त

ट्रेन में ये होंगे कोच

ट्रेन 15 कोच लेकर रवाना होगी। जिसमें सह लगेज यान का एक कोच, एलएसआरडी का एक कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के तीन कोच, शयनयान श्रेणी के पांच कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार कोच, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक कोच होंगे।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: