मौसम को लेकर उत्तराखंड से अच्छी खबर, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिया ये अपडेट
उत्तराखंड। बीते तीन दिनों में उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। कुदरत के इस कहर में अब तक लगभग 47 लोग मारे गए है। इतना ही नही तेज बारिश घर और बाजार बह चुके है। वही भूस्खलन की वजह से सड़क और रास्ते बंद पड़े है। तीन दिनों तक उत्तराखंड में आफत की बारिश को लेकर अच्छी खबर आ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड में मौसम साफ रहा है। मौसम विभाग द्वारा 10 दिनों तक फिलहाल कोई चेतावनी नहीं दी गयी है।। आज से 10 दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जतायी गयी है। मौसम विभाग की इस रिपोर्ट के बात प्रशासन और शासन दोनों ने ही सुकून की सांस ली है।
कुमाऊं क्षेत्र में हुई 42 मौतें
वहीं डीआईजी निलेश आनंद भारने ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 42 से अधिक हो गई है। 42 मौतों में से 28 लोग नैनीताल जिले में मारे गए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 6-6 लोगों की मौत अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में, एक-एक की मौत पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले में हुई है।