
TrendingUttar Pradesh
खुशखबरी: आज से मिलेगी कोरोना की तीसरी डोज
राजधानी में करीब 77 हजार स्वास्थ्य कर्मी, 66 हजार फ्रंट लाइन वर्कर के साथ 95 हजार बुजुर्गो को बूस्टर डोज दी जानी
लखनऊः कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग आज से बुजुर्ग, फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्कर को बूस्टर डोज देना शुरू कर रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों पर सोमवार सुबह से वैक्सीन की तीसरी यानि बूस्टर डोज दी जाएगी। तीसरी डोज के लिए किसी को अलग से पंजीकरण नहीं करना होगा। राजधानी में करीब 77 हजार स्वास्थ्य कर्मी, 66 हजार फ्रंट लाइन वर्कर के साथ 95 हजार बुजुर्गो को बूस्टर डोज दी जानी है।
टीकाकरण के नोडल अफसर डॉ. एमके सिंह के मुताबिक बूस्टर डोज लगाने का ब्लू प्रिंट तैयार है। लोगों को पहले से ही किसी प्रकार के पंजीकरण की जरूरत नहीं है। मौके पर जाकर ही वह टीका लगवा सकते हैं। बशर्ते उन्हें दूसरी डोज लगे 9 माह या 39 हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है। डा. सिंह ने कहा कि हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर को तो इसकी जानकारी विभाग से ही मिल रही है मगर बुजुर्गो से अपील की जाती है वह सेन्टर पर आकर वैक्सीन जरूर लगवा लें।
करीब 90 फीसदी लोगों को दी जा चुकी है पहली डोज
प्रदेश में टीकाकरण की गति तेजी से बढ़ रही है। रविवार को 10.66 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है। इस तरह अब कुल टीकाकरण 21.36 करोड़ से अधिक हो गया है। इनमें पहली डोज लेने वाले 13.86 करोड़ से अधिक और दूसरी डोज लेने वाले 7.90 करोड़ से अधिक हैं। इस तरह 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले 89.42 प्रतिशत को पहली और 53.28 प्रतिशत को दोनों डोज दी जा चुकी है। वहीं, 15 से 18 वर्ष के 21.54 लाख बच्चों को पहली डोज दी जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोगों का आह्वान किया है कि सभी कोविड टीकाकरण जरूर कराएं। जिन लोगों ने पहली डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर ले लें।