
आरा वासियों के लिए अच्छी खबर, इस तारीख से दौड़ेगी दो सुपरफास्ट ट्रेनें
आरा : बिहार के जिला आरा के रहने वालोन को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. इसके साथ ही अब दिल्ली और जम्मू जाने के लिए अब आरा स्टेशन पर दो सुपरफास्ट ट्रेनों की स्टॉपेज मिलने की घोषणा की गयी है. रेलवे द्वारा आरा स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में पहली ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367/12368) है जो कि भागलपुर से चलकर दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन और आनंद विहार से भागलपुर जाती है। वहीं दूसरी ट्रेन पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (12355/12356) है जो कि सप्ताह में दो दिनों के लिए चलेगी। इस मुद्दे पर रेल प्रशासन ने बोलते हुए बताया कि, ” प्रायोगिक तौर पर आरा स्टेशन पर 6 महीने के लिए स्टॉपेज दिया जा रहा है। प्रशासन ने कहा कि इससे आरा और उसके आसपास के लोगों को नई दिल्ली और जम्मू की ओर यात्रा करने में सुविधा होगी।”
ये भी पढ़े :- चुनाव आयोग ने किया राष्ट्रपति चुनाव तारीख का ऐलान, 21 जुलाई को मतगणना
दोनों सुपरफास्ट ट्रेनों की क्या होगी समयसारिणी ?
रेल प्रशासन द्वारा साझा की गयी जानकारी में बताया गया कि, ” ट्रेन संख्या विक्रमशिला एक्सप्रेस(12367) जो कि भागलपुर से आनंदविहार(दिल्ली) की ओर जाएगी, शाम के पांच बजकर 37 मिनट पर आरा पहुंचेगी और पांच बजकर 39 मिनट पर प्रस्थान करेगी। वहीं वापसी में विक्रशिला ट्रेन (12368) जो कि आनंदविहार(दिल्ली) से भागलपुर की ओर आएगी सुबह के 1.25 बजे आरा पहुंचेगी और 1.27 बजे प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़े :- सिद्धू मूसेवाला हत्या: अब तक मिले 8 शूटर, 8 मददगार गिरफ्तार
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12355 पटना-जम्मू अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) सुबह के 8.10 बजे आरा पहुंचेगी और 8.12 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में(जम्मू से पटना) ट्रेन संख्या 12356 जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) शाम के 7 बजकर 25 मिनट पर आरा पहुंचेगी और 7 बजकर 27 मिनट बजे प्रस्थान करेगी।”