खुशखबरी ! प्रदेश के सभी जनपदों में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के सभी 75 जिलों के नोडल आइटीआइ में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार की मंशा है कि 100 दिनों के भीतर रोजगार मेले के माध्यम से 25 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराई जाए।
इसके लिए 30 या उससे ज्यादा लोगों को नौकरी देने वाले सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में अप्रेंटिसशिप रखना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा 50,000 बेरोजगारों की कैरियर काउसलिंग करने और सरकारी सेवामित्र पोर्टल पर 4,000 लोगों के रजिस्ट्रेशन करने का भी लक्ष्य है।
विभिन्न संस्थानों को भी आमंत्रण
इस संबंध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 मई को राज्य के सभी 75 जनपदों के नोडल आइटीआइ में अप्रेंटिसशिप मेला के लिए एमएसएमई, जिला प्रशासन और सेवायोजन विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा। अप्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न संस्थानों को भी आमंत्रित किया गया है, जो लोगों को अपने संस्थान में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर देंगे।