TrendingUttar Pradesh

खुशखबरी ! यूपी में विकसित होगी देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप

अमेरिका के पिट्सबर्ग शहर संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में नॉलेज सिटी और सरसा के नॉलेज विलेज में ऐसी व्यवस्था है जहां दुनिया के

यूपी: योगी सरकार प्रदेश में एक ही जगह पर छात्रों को सभी प्रकार की शिक्षा व विभिन्न तरह के कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की तैयारी है। इसके लिए यूपी में अमेरिका जैसे देशों की तर्ज पर एजुकेशन टाउनशिप विकसित की जाएगी। बता दें कि देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप की सौगात उत्तर प्रदेश को मिलेगी। बता दे कि एजुकेशन टाउनशिप के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस प्रस्ताव का मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुतीकरण भी हो चुका है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर भी लगा दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टाउनशिप विकसित करने का निर्देश भी जारी कर दिया है और जल्दी या प्रस्ताव धरातल पर आकार लेता दिखाई देगा।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक $1 बनाने के लिए सलाहकार कंपनी डेलाइट इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना का अधिकारियों ने स्वागत किया है। एजुकेशन टाउनशिप का फोकस उच्च श्रेणी की शिक्षा पर रहेगा जो देश ही नहीं बल्कि अफ्रीकी लैटिन अमेरिकी और मध्य एशियाई देशों के छात्रों को भी आकर्षित करेगी।

मनीष सिसोदिया का भाजपा को लेकर चौंका देने वाला दावा, कहा – ”AAP तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे”

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के होंगे संस्थान

आपको बता दें कि एजुकेशन टाउनशिप में अभियुक्त जैसे कई अन्य कोचिंग संस्थान भी शुरू किए जाएंगे। इनके जरिए नीट आईआईटी यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। टाउनशिप में छात्रों और अध्यापकों के लिए आवास की भी व्यवस्था होगी।

अमेरिका के पिट्सबर्ग शहर संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में नॉलेज सिटी और सरसा के नॉलेज विलेज में ऐसी व्यवस्था है जहां दुनिया के कई देशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के कैंपस हैं।

योगी सरकार की एजुकेशन टाउनशिप को लेकर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कृपा मनोज दीक्षित का कहना है कि इस योजना से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बुनियाद को और मजबूती मिलेगी। दुनिया की सभी विकासशील और अविकसित देश हमारे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। जो सस्ती और अच्छी शिक्षा के कांसेप्ट को पूरा करेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: