
खुशखबरी: आज से कानपुर में दौड़ी एसी इलेक्ट्रिक बसें, महापौर और विधायक बने यात्री
आज से ऐसे इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू हो
कानपुर: कानपुर में प्रदूषण को कम करने की कवायद कर रही भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर कानपुर को एसी सिटी बसों की सौगात दी है। इसी के चलते कानपुर शहर में आज से ऐसे इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू हो गया है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर निरमा में सिटी बसों के चार्जिंग स्टेशन से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वह इस मौके पर बस में पहली यात्री बने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना राज्यमंत्री निरमा कटिहार महापौर पांडे विधायक महेश त्रिवेदी सुरेंद्र मैथानी समेत कई यात्री बनकर निकले।
गौरतलब है कि कानपुर शहर में पहले चरण में 2 रूटों पर 20 बसों को दौड़ाया गया है एक रूट आईआईटी से चकेरी और दूसरा आईआईटी से जाजमऊ तक का है जिसमें इलेक्ट्रिक एसी बसें चलेंगी। बता दें कि शहर में 7:00 बजे आ चुकी है निवेश जलन होने के बाद बाकी के क्षेत्रों और बढ़ा दिए जाएंगे जिससे यातायात और सुगम हो सके।
शहर में इस इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए न्यूनतम किराया ₹10 तथा अधिकतम किराया ₹25 तय किया गया है इलेक्ट्रिक बस एडे से 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएंगे एक बार फुल चार्ज होने के बाद बस 180 किलोमीटर तक जा सकेगी।