अखिलेश यादव के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी , 22सितंबर को होगी गठबंधन की घोषणा
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद कुमार गोंड (अरविंद गोंडवाना) ने कहा कि वह सपा के साथ आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में रहेंगे। यूपी में सपा की सरकार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बनवाएगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेंगे। लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में 22 सितंबर को इसकी घोषणा की जाएगी।
राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद कुमार गोंड ने वाराणसी के शास्त्री घाट पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि 1857 की क्रांति सम्मेलन में गोंडवाना समाज के नायक गोंड राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह, नीलांबर खरवार व पीतांबर खरवार को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रहेंगे।
दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा वाराणसी पहुंचे। यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की और बताया कि महंगाई के थोक सूचकांक उनके नियंत्रण में है।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि भाजपा एक जीवंत राजनीतिक दल है। एक चुनाव खत्म होता है तो भाजपा दूसरे चुनाव की तैयारियों में जुट जाती है।
उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही देश और दुनिया में काशी की एक अलग ही महानता और मान्यता रही है उन्हें यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है काशी अब प्रधानमंत्री की संसदीय क्षेत्र भी है मौका मिलेगा तो मैं दोबारा काशी आऊंगा।