Career
High Court में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी
पटना हाईकोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यहां असिस्टेंट पदों के लिए बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 550 पद भरे जाएंगे। वे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आवेदन कर सकते हैं। बेवसाइट का पता है patnahighcourt.gov.in. । आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे। किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
यहां देखें जरूरी तारीखें
पटना हाई कोर्ट में निकले असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 फरवरी से शुरू होगी। इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 07 मार्च है।
क्या है योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मदीवार के पास किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए साथ में कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे। अभी इन भर्तियों के लिए केवल शॉर्ट नोटिस जारी हुआ है।
सैलरी
इन पदों कर उम्मीदवारों का चयन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा। जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट। सेलेक्ट हो जाने पर उम्मीदवार को पे लेवल 7 के अनुसार महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।