
Gold rate: सोना हुआ 9 हजार रूपये सस्ता, जल्द ही फिर से बढ़ेंगे भाव !
भारत में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद से ही सोने के दाम (Gold rate) में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। 2021 के पहली तिमाही में सोने के भाव में बहुत ही अधिक तेजी देखी गई है। हालांकि, अब सोने के भाव में तेजी आई है लेकिन पहले के मुताबिक भाव अभी भी काफी कम हैं। अगर अब आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। जून के आखिरी में गिरावट देखने के बाद अब भारत में सोने की कीमतें (Gold rate) 47,000 रुपये के पार पहुंच गई हैं।
पिछले साल इसी सीजन में सोने का भाव अपने उच्चस्तर पर था। अगस्त 2020 में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56191 रुपये तक पहुँच गई थी। फिलहाल इस बार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त के सोने के 10 ग्राम का भाव 47,188 रुपये पर है। ऐसे में देखा जाये तो इस साल सोना अब भी बहुत सस्ता है। दोनों साल की कीमतों की तुलना की जाए तो सोना इस साल पिछले साल के मुकाबले 9 हजार सस्ता है।
विशेषज्ञों की मानें तो, जल्द ही सोने की कीमतें पलट जाएंगी और ये महंगा हो जाएगा। इसलिए ये समय सोने की खरीददारी के लिए बेस्ट माना जा रहा है। ऐसे में सोने पर इन्वेस्टमेंट कर कमाई करने के लिए भी ये सुनहरा अवसर है। सोने पर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो, पिछले साल सोने ने 28 फीसदी तक का रिटर्न दिया था। लॉन्ग टर्म के लिए निवेश के लिए सोना बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है।