देश में चमका सोना, चांदी में भी आई तेजी, जानिए कितनी हुई बढ़ोत्तरी
मुंबई: विदेशी बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ग्राहकी निकलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 146 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में नौ रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.22 प्रतिशत बढ़कर 1798 डॉलर प्रति औंस रहा। हालांकि अमेरिकी सोना वायदा 1795 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। चांदी हाजिर इस दौरान 0.08 फीसदी टूटकर 24.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
विदेशी बाजारों में पीली धातु की तेजी और सफेद धातु में गिरावट का असर घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। इस दौरान सोना 146 रुपये चढ़कर 47086 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 121 रुपये उठकर 47110 रुपये प्रति दस ग्राम पर पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी महज नौ रुपये की बढ़त लेकर 64630 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 29 रुपये बढ़कर 64870 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट रही।
वहीं, अगर बात की जाए डॉलर की तो उसके मजबूत होने और आयातकों व बैंकर्स की लिवाली के दबाव में अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार फिसल रहा है। गुरुवार को फिर रुपया 18 पैसे फिसलकर 73.60 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। डॉलर के मुकाबले बीते तीन दिन में रुपया 58 पैसा टूट चुका है।