यूपी की अर्थव्यवस्था के लिए गेमचेंजर होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- सीएम योगी
यूपी का बजट जनता की अपेक्षा के अनुरूप होगा उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की औद्योगिक विकास और निवेश नीतियों को
लखनऊ: मुख्यमंत्री ने आदित्यनाथ ने बुआ के उत्तर प्रदेश में आज होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाने का एक बड़ा रास्ता होगा। बता दें कि देर रात मुख्यमंत्री आवास पर मोटे अनाज के भोज पर मीडिया से संवाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2324 के लिए यूपी का बजट जनता की अपेक्षा के अनुरूप होगा उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की औद्योगिक विकास और निवेश नीतियों को भी जगह मिलेगी।
Horoscope 31 January : इस राशि के जातकों की संतानों को मिलेगी सफलता, जानिए कैसा है आज का राशिफल
मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 समिट यूपी की क्षमताओं को वैश्विक मंच पर रखने का बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में इन्हीं 20 देशों से विकास आएगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 75 जिलों में 10 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी। 2017 से पहले आर्थिक विकास की रिपोर्ट बताती है कि यूपी में केवल नोएडा गाजियाबाद तक ही आर्थिक विकास का अवसर देश के औसत के बराबर था जबकि बुंदेलखंड और पूर्वांचल पिछड़ा हुआ था। वही ताजा रिपोर्ट बताती है कि पूर्वांचल और बुंदेलखंड भी आगे बढ़ना है उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति रही तो 5 साल बाद यह दोनों क्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समकक्ष होंगे।