GIS: देश नहीं,विदेशी निवेश के सपने दिखा रही सरकार- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश के लोगों को सपना दिखा रही लेकिन अभी तक कुछ नहीं जुटा पाए।
- विदेश के सपने दिखा रही योगी सरकार
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बहाने अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश के लोगों को सपना दिखा रही लेकिन अभी तक कुछ नहीं जुटा पाए।
यूपी में डेंगू का कहर, प्रदेश सरकार ने कीटनाशक छिड़कने को केंद्र से मांगा मिट्टी का तेल
अखिलेश के द्वारा जारी बयान में कहा कि जनता पूछती है कि जब देश के 2 पति उत्तर प्रदेश में नहीं आ रहे हैं तो विदेशी कौन से उद्यमी यहां आएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने अब विदेश यात्रा का प्लान बना लिया है। यह परेशान हाल प्रदेश की जनता की शिकायतों से भी पिंड छुड़ाना चाहते हैं इस यात्रा के बाद मुख्यमंत्री पूरे सरकारी अमले के साथ विदेशी निवेशकों कंपनियों को आमंत्रित करेंगे।