TrendingUttar Pradesh
GIS -23: मंत्री जयवीर सिंह और आशीष पटेल जाएंगे जापान और कोरिया
योगी सरकार ने कवायद शुरू कर दी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जाएगा। समिट के जरिए यूपी में 10 लाख करोड़ का निवेश लाने की तैयारी है। जिसके लिए योगी सरकार ने कवायद शुरू कर दी है।
यूपी: छह जिलों के बदले बीएसए, डेढ़ दर्जन अधिकारियों के तबादले
मंत्रियों के विदेश दौरे शुरू हो गए हैं। जिसमें पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाटमाप मंत्री आशीष पटेल 10 से 18 दिसंबर तक जापान और कोरिया के दौरे पर रहेंगे। यहां पर निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करने के साथ ही रोड-शो का आयोजन किया जाएगा। तमाम कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात कर यूपी में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।