Girlfriend, Lulia के साथ फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं सलमान, सफाई अभियान के साथ वीडियो किया शेयर.
https://www.instagram.com/p/CBDrtrMgz5s/?igshid=73b4uq2tmrda
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी स्टार्स आजकल अपने अपने घरों में हैं और जरूरतमंद लोगों की हर मुमकिन मदद कर रहे हैं वहीं अपने घर से दूर भाईजान इस समय अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ हैं साथ ही भाईजान की दोस्त जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान की टीम भी वहां मौजूद है. सलमान ने पनवेल से ही 3 गाने शूट कर रिलीज किए हैं. और पनवेल से ही 25 हजार प्रवासी मजदूरों को खाना पानी और दवाएं भी बटवाई थीं. इन कठिन समय में सलमान फार्म हाउस से ही सभी जरूरी चीजों को प्रवासियों के लिए भेज रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई पुलिस के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी बाटे हैं.
सलमान ख़ान लॉकडाउन में मुंबई से दूर हैं और कुछ समय अपनी पर्सनल लाइफ को भी देना चाहते हैं. बता दें की हाल ही में आए निसर्ग तूफान का असर पनवेल में भी देखने को मिला है. जिससे फार्म हाउस में निसर्ग तूफान से काफी नुकसान हुआ है. उसकी कुछ तस्वीरें यूलिया ने सोशल साइट्स पर शेयर भी की हैं.
सलमान ख़ान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह फार्म हाउस की साफ सफाई में जुटे हैं. वीडियो को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन लिखा है, कि “पर्यावरण दिवस पर सफाई अभियान” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान ने अपने Beard और mustache को कितना बढ़ा लिया है. साथ ही, इस वीडियो में कहीं कहीं पर यूलिया भी सफाई अभियान का हिस्सा बनी दिख रही हैं.