सौगात ! इस माह के अंत में छात्रों को टेबलेट और लैपटॉप देगी योगी सरकार
नवंबर के आखिरी सप्ताह तक युवाओं को लैपटॉप और टेबलेट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व योगी सरकार एक बार फिर लुभावने वादों के क्रम में अपने 2017 के चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ की सरकार यूपी सरकार में दिवाली के बाद नवंबर के आखिरी सप्ताह तक युवाओं को लैपटॉप और टेबलेट देने की योजना की शुरुआत करेगी। आपको बता दें कि सुल्तानपुर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के युवाओं को आगे बढ़ाने और रोजगार देने के लिए काम कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के युवाओं को नवीनतम तकनीक से लैसकर के राज्य सरकार उन्हें लैपटॉप और टैबलेट बांटने का कार्य शुरू करेगी।
आपको बता देंगे 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर और प्रदेश के युवाओं को फ्री लैपटॉप और टेबलेट देगी। अब इसी क्रम में प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के हर जिले के 1000 छात्र छात्राओं को टेबलेट और लैपटॉप देने की योजना तैयार कर रही है। लैपटॉप टेबलेट वितरण की इस क्रम को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।