लखनऊ वासियों को तोहफा, राजनाथ सिंह ने किया सुपर स्पेशियलिटी कमांड हॉस्पिटल बनाने का ऐलान
मंजूरी मिलने के बाद अब भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार तेजी से पकड़ने की संभावना है और उम्मीद है कि आगामी 4 साल में अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा सुपर स्पेशलिटी कमांड हॉस्पिटल बनाने को हरी झंडी मिल गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक संपन्न हुई इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कमांड अस्पताल बनाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि मंजूरी मिलने के बाद अब भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार तेजी से पकड़ने की संभावना है और उम्मीद है कि आगामी 4 साल में अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा।
बता दें कि लखनऊ का मौजूदा कमांड हॉस्पिटल ससस्त्र बालों के सबसे व्यस्त अस्पतालों में से एक है। इतना ही नहीं अहमद भारत के साथ-साथ नेपाल के 6 राज्यों के 300000 से अधिक कर्मियों को सेवा प्रदान करता है। अस्पताल में नियमित आधार पर लगभग दो हजार से ज्यादा मरीज प्रतिदिन ओपीडी में आते हैं वही 40 से 50 मरीज आपातस्थिति में आते हैं। जिसमें 80 फीसद बेड हमेशा भरे रहते हैं।
अब्बास अंसारी पर गाजीपुर पुलिस ने कसा शिकंजा, खोली हिस्ट्रीशीट
आपको बता दें कि मौजूदा कमांड हॉस्पिटल में मरीजों के बाहर को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 500 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कमांड हॉस्पिटल को मंजूरी दे दी है। अब लखनऊ में आधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण से सशस्त्र बलों को सहायता मिलेगी। या अस्पताल एक ग्रीन फील्ड बहुमंजिला अस्पताल होगा जिसमें 780 फीट की सुविधा होगी और आपातकालीन की स्थिति में इसमें 100 बेड और बढ़ाई जा सकते हैं।
बता दें कि इस अस्पताल की निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध होंगी बेस अस्पताल की 40 एकड़ वाली खाली भूमि पर बनने वाली सुपर स्पेशलिटी कमांड हॉस्पिटल की इमारत 17 मंजिल होगी। इसमें 788 जनरल ओशो इमरजेंसी बेड की व्यवस्था होगी यहां 600000 जवानों को एक साथ उपचार देने का काम किया जाएगा।