
झांसीः बीजेपी ने अपने 30 MLC प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं MLC रमा निरंजन को झांसी-ललितपुर-जालौन सीट से मैदान में उतारा है।
MLC टिकट के लिए बीजेपी के कई नेता लाइन में लगे थे, लेकिन बीजेपी ने निरंजन को सपा छोड़कर बीजेपी में आने का इनाम दिया है। आपको बता दें कि वो विधायक के लिए टिकट मांग रहीं थी, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला था तो वो एमएलसी की लाइन में लग गए थे।
58 साल की रमा निरंजन गोंदू कंपाउंड सिविल लाइन में रहती हैं। पति RP निरंजन काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं। पिछली बार सपा की टिकट पर रमा निरंजन MLC चुनाव जीती थीं। लेकिन नवंबर 2021 में वो सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं थीं। पति अखिल भारतीय कुर्मी महासभा में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।