छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मियों को तोहफा, 5 फीसदी बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 4 लाख से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर में हड़ताल की थी। प्रदेशभर में सरकारी कर्मियों की हड़ताल की वजह से कई दफ्तरों में ताले लटके नजर आए थे।
शनिवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शासकीय सेवकों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA) में 5 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की है। 1 जुलाई 2021 से इसका लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 12 से बढ़कर 17 फीसदी हो जाएगा। इससे राज्य के लगभग 1 लाख 25 हजार पेंशनरों और 4 लाख शासकीय सेवकों को लाभ होगा।
दरअसल, महंगाई भत्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की तरह केंद्रीय कर्मचारियों के समान 27 फीसदी करने की मांग राज्य कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन द्वारा की गई थी।
प्रदर्शन के दूसरे दिन शनिवार की शाम सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फेडरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा करीब एक घंटे तक चली बातचीत के बाद की।
छत्तीसगढ़: ट्रांसपोटर्स भाड़े में वृद्धि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर