
गाजीपुर: पीएम के कार्यक्रम के चलते अखिलेश को नहीं मिली विजय रथ यात्रा की अनुमति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते प्रशासन ने अनुमति प्रदान नहीं की
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में अपने पार्टी को मजबूत कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रशासन ने गाजीपुर जिले में होने वाली विजय रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी है। बता दें कि 16 तारीख को गाजीपुर में होने वाली विजय रथ यात्रा के कार्यक्रम को जिला अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी है।
दरअसल अखिलेश यादव का 16 नंबर को गाजीपुर से विजय रथ यात्रा निकालते हुए आजमगढ़ जाने का कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते प्रशासन ने अनुमति प्रदान नहीं की। बता दें कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजीपुर आ रहे हैं जो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे इसको देखते हुए जिलाअधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अनुमति न देकर विजय रथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है।