
“उन रोल्स से लोकप्रियता मिली है, जिनको बाकी अभिनेत्रियों ने रिजेक्ट कर दिया था” – स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर इंडस्ट्री की वो हस्ती हैं जो लगातार अपने तीखे वार के जरिये चर्चा में बनी रहती हैं। अभिनेत्रियों में शामिल हैं स्वरा भास्कर जो इंडस्ट्री में काम को लेकर बहुत निष्ठुर रहती है। बता दें, स्वरा भास्कर अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री ने बॉलीवुड में हर तरह के रोल्स को बखुबी निभाया है, चाहे ‘तनु वेड्स मनु’ की पायल सिन्हा हो या फिर अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर जाने वाली ‘रांझणा’ की बिंदिया, दोनों में ही अभिनेत्री ने कमाल का अभिनय कर रही है।
स्वरा ने कई ऐसे रोल भी किये हैं जो कई अभिनेत्रीयों ने करने से मना कर दिया। स्वरा अपने इंटरव्यू में ये बताती हैं कि उन्होंने किस तरह से काम किया और ये भी बताया कि अपने द्वारा निभाए गए किरदारों को लेकर कोई अफसोस नहीं होता है। स्वारा कहती हैं कि “मुझे कई बार अपने करियर पर हंसी आती है कि मुझे सारे उन रोल्स से लोकप्रियता मिली है, जिनको बाकी अभिनेत्रियों ने रिजेक्ट कर दिया था।”
उन्होंने ये भी कहा कि आखिरी वक्त पर उन्हें रांझणा के लिए कास्ट किया गया था। स्वरा ने ये भी कहा कि, “मुझे आज भी याद है कि ‘रांझणा’ में मुझे लास्ट टाइम में कास्ट किया गया था क्योंकि जिसे मेरा रोल करना था उसने लास्ट मोमेंट पर करने से मना कर दिया था।