जनरल विपिन रावत की मौत हादसा या साजिश?, खबरों पर वायुसेना ने दिया बड़ा बयान
IAF ने ट्वीट कर कहा- ट्राई सर्विस इंक्वायरी की रिपोर्ट का इंतजार करें
नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ यानी सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अफसरों की मौत हो गई। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर हादसे का नहीं, बल्कि साजिश का शिकार हुआ है। इसे लेकर कई रिटायर्ड अफसरों और खुद बीजेपी के सांसदों ने सवाल उठाया है।
इसी बीच जनरल रावत की मौत साजिश की आशंका जाहिर कर रहे लोगों से भारतीय वायुसेना ने अहम अपील की है। वायुसेना ने कहा है कि, इस हादसे की हमने ट्राई सर्विस इन्क्वायरी शुरू कर दी है। जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही उसके फैक्ट सामने आ जाएंगे। शहीदों की खातिर तब तक बेवजह के अंदाजों से बचना चाहिए।
एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अगुवाई में जांच
बता दें कि वायुसेना की ट्राई सर्विस इन्क्वायरी एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अगुआई में की जाएगी। वह इंडियन एयर फोर्स की ट्रेनिंग कमांड के कमांडर हैं और हेलिकॉप्टर पायलट भी हैं। IAF के इस जांच दल में तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही टेक्निकल टीम भी शामिल होगी। हादसे की जांच उसी दिन यानी आठ दिसंबर को ही शुरू हो गई थी। वायुसेना ने अभी तारीख नहीं बताई, लेकिन ये बात जरूर कही है कि जांच के नतीजे जल्द ही सामने आएंगे।
अब तक की जांच के अपडेट
हादसे वाली जगह का एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने निरीक्षण किया।
हादसे के अगले दिन दुर्घटना वाले स्थान से हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया।
सैन्य हेलिकॉप्टर में लगा कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर भी हासिल किया जा चुका है।