India Rise Special

Gehlot Vs Pilot: गहलोत का सचिन पर हमला, बोले-एक जाति के समर्थन से कोई CM नहीं बनता

सचिन पायलट को लेकर अशोक गहलोत ने एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि किसी एक समुदाय के समर्थन से कोई मुख्यमंत्री

राजस्थान: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद एक बार फिर राजस्थान में गहमागहमी बढ़ गई है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही सियासी विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बता दें कि अशोक गहलोत और पायलट के बीच की लड़ाई सुलझाने के प्रयास आलाकमान विफल होते नजर आ रहा है। बता दें कि सचिन पायलट गोट और अशोक गहलोत गोट में लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। सचिन पायलट को लेकर अशोक गहलोत ने एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि किसी एक समुदाय के समर्थन से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता।

बता दें कि अशोक गहलोत ने रविवार को भरतपुर के उज्जैन में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी जात से अकेला विधायक हूं और मुझे सभी जातियों से समर्थन मिला इसलिए मैं मुख्यमंत्री बना हूं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे हर वर्ग और जाति के लोग पसंद करते हैं। मैं 36 कौम का नेता हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को जानता हूं कि जातियों के आधार पर कोई मुख्यमंत्री नहीं बनते अगर 36 को मुझसे प्यार नहीं करती आशीर्वाद नहीं देती तो मैं मुख्यमंत्री नहीं बनता।

बिहार : गया में Corona विस्फोट, आरटीपीसीआर जांच में चार विदेशी मिले कोरोना पॉजिटिव

दोबारा सरकार बनने पर नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

इसके साथ ही अशोक गहलोत ने कहा कि अगर राजस्थान के लोगों ने साथ दिया और फिर से सरकार बनी तो हम लोग कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। राजस्थान देश में सिरमौर बने यही हमारा प्रयास रहेगा। हमने कहा भाजपा काम नहीं करती केवल झूठ बोलती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: