![मुख्यमंत्री अशोक गहलोत](/wp-content/uploads/2021/07/मुख्यमंत्री-अशोक-गहलोत.jpg)
गहलोत सरकार ने प्रदेश के किसानों को दी खुशियों की सौगात, किसान मित्र ऊर्जा योजना का किया शुभारंभ
किसान मित्र योजना के तहत गहलोत सरकार की तरफ से प्रदेश के हर किसान परिवार को बिजली के बिल पर एक हजार रुपये प्रतिमाह अनुदान दिया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में रह रहे किसानों के लिए किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ऊर्जा विभाग की 308 करो रुपए की लागत से अलग-अलग योजनाओं का उद्घाटन किया।
इस योजना के तहत प्रदेश सरकार हर किसान परिवार को उसके बिजली के बिल पर ₹1000 प्रतिमाह अनुदान देगी। प्रदेश सरकार की इस योजना में सबसे खास बात यह है। यह अनुदान सीधे प्रदेश के किसानों के बैंक खाते में जाएगा प्रदेश के किसानों के लिए यह इस योजना का लाभ इसी साल मई से आए बिजली के बिलों पर लागू होगा।
आपको बता दें कि शनिवार को इस योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हम जनता से किए हुए सभी वादों को पूरा करेंगे। हमारी पार्टी के द्वारा जन घोषणा पत्र में किए हुए वादों को हम समय पर पूरा करेंगे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के किसानों को 6 घंटे बिजली दी जा रही है। वहीं, आज से कुछ साल पहले प्रदेश की जनता को बिजली के लिए आंदोलन करना पड़ता था। मगर आज राजस्थान में रह रहे जनता के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन हो रहा है। हमारी सरकार आगामी वर्ष 2024 तक सोलर ऊर्जा का टारगेट पूरा कर लेगी।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से वार्ता में बताया कि उनकी सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। देश की जीडीपी गिरने के बावजूद किसी सेक्टर में जीडीपी बढ़ रही है। देश में यह सब यहां के किसानों के बल पर ही संपन्न हो पाया है।
वहीं, देश में किसान बिल को लेकर चल रहे किसान आंदोलन पर सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों को कमेंट करना चाहिए। अगर केंद्र किसानों को कन्वेंस नहीं कर पा रहा है तो उन्हें खुद कन्वेंस हो जाना चाहिए। इस मामले को कोर्ट में चलते पूरे 7 साल हो गए हैं ऐसे में केंद्र को ही इस मामले पर कोई रास्ता निकालना चाहिए।
यह भी पढ़ें: रोबोट के द्वारा सर्जरी करने वाला राज्य का पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज बनेगा जीएसवीएम