केदारनाथ धाम मार्ग पर जमा हुआ कचरा, विशेषज्ञों ने जताई चिंता
उत्तराखंड : केदारनाथ(Kedarnath) जाने वाले रास्ते पर दिखा कचरे का ढेर, विशेषज्ञों ने जताई त्रासदी की चिंता उत्तराखंड(Uttarakhand) में चारधाम यात्रा(Chardham Yatra) शुरू हो चुका है। ऐसे में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस बीच केदारनाथ जाने वाले रास्ते। पर ढेर सारे कचरों का ढेर लगे हुए नजर आ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्लास्टिंक कचरा है।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में रविवार को खुले हेमकुंड के कपाट, पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
इस दौरान गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय(Garhwal Central University) के भूगोल विभाग प्रमुख प्रोफेसर एमएस नेगी ने इस कचरे को देकते हुए चिंता जताई। एमएस नेगी ने चिता जताते हुए कहा कि, “केदारनाथ जैसे संवेदनशील स्थान पर जिस तरह प्लास्टेक का कचरा जमा हो गया है, वह हमारी पारिस्थितिकी के लिए खतरनाक है। इससे क्षरण होगा जो भूस्खलन(landslide)का कारण बन सकता हैं। हमें 2013 की त्रासदी को ध्यान में रखना चाहिए और सावधान रहना चाहिए”।
ये भी पढ़े :-उत्तराखंड से निकलेगी सनातन धर्म स्वाभिमान रथयात्रा, हरिद्वार से जल ले जाकर करेंगे ज्ञानवापी अभिषेक
गौरतलब है की , इस बार 3 मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का आगाज हुआ, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को भक्तों के लिए खुले। चार धाम यात्रा में अब तक 8 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। केदारनाथ धाम में 2.70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। इस बार यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों में चारों धाम के दर्शन करने के लिए भारी उत्साह है, जिससे धामों की वहन क्षमता के अनुसार यात्रियों का पंजीकरण फुल है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से तीर्थयात्रियों को धामों में सरलता व सुगमता से दर्शन कराए जा रहे हैं।