
Ganga Vilas: इस दिन से काशी से शुरू होगी रिवर क्रूज यात्रा, CM Yogi ने की घोषणा
इस क्रूज के वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक का सफर करीब 52 दिनों में तय होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा विलास क्रूज के टाइम
क्रूज 80 पर्यटकों को लेकर 32 सौ किलोमीटर की यात्रा 52 दिनों में पूरा करेगा
रिवर क्रूज यात्रा की शुरुआत 10 जनवरी 2023 से से शुरू होगी
वाराणसी: काशी से दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा की शुरुआत 10 जनवरी 2023 से से शुरू होगी। इस क्रूज के वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक का सफर करीब 52 दिनों में तय होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा विलास क्रूज के टाइम टेबल का विमोचन वाराणसी के रविदास घाट से किया। 52 दिनों की चलने वाली इस यात्रा भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगी और 50 से ज्यादा अहम जगहों पर रुकेगी, जिनमें विश्व विरासत स्थल भी शामिल हैं। यह जलायन राष्ट्रीय उद्यानों और अभ्यारण्य से भी गुजरेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क भी शामिल हैं।
Gujarat Election 2022 : भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, यहाँ देखें लिस्ट
लंबी यात्रा को मनोरंजक बनाने के लिए क्रूज पर गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम आदि की भी सुविधाएं होंगी। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के मुख्य अभियंता रविकांत ने बताया कि, गंगा विलास भारत में बना पहला जलयान है। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस पूरी तरह सुरक्षित है। क्रूज 80 पर्यटकों को लेकर 32 सौ किलोमीटर की यात्रा 52 दिनों में पूरा करेगा।