
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बहेगी विकास की गंगा, सीएसआर फंड से होगा विकास
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस की दो विधानसभाओं के दो गांवों में विकास की गंगा बहेगी। पीएम सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत दो गांवों का चुना गया है। जिसमें रोहनिया विधानसभा में परमपुर गांव और सेवापुरी विधानसभा में पूरे बरियारपुर गांव शामिल हैं। इस आशय का पत्र जिला प्रशासन बनारस के पास आ गया है।
ग्राम्य विकास डिपार्टमेंट के परियोजना निदेशक उमेशमणि त्रिपाठी ने बताया कि इसका प्रस्ताव बहुत पहले गया था। कोरोना संक्रमण के चलते इस पर कोई काम नहीं हुआ। अब वहां से पत्र मिलने के बाद CSR फंड से विकास कार्य होंगे। सभी विभाग सरकार की योजनाओं से गांव को संतृप्त करेंगे। इससे गांव की सभी समस्याओं का समाधान होगा ।
प्रधानमंत्री मोदी के गोद लेने की सूचना से खुशी
बनारस के आराजी लाइन ब्लॉक के परमपुर और सेवापुरी ब्लॉक के पूरे बरियार गांव को प्रधानमंत्री मोदी के गोद लेने की सूचना पर गगांव वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इन गांवों में विकास होने की आस जग गई है।
गांव को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। बीते छह माह पूर्व ही इसकी घोषणा कर दी गई थी। घोषणा होते ही जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, राज्यमंत्री अनिल राजभर सहित बीजेपी नेताओं ने गांव में घूमकर दो एजेंसियों के माध्यम से गांव का सर्वे कराया था।
कोरोना संक्रमण के चलते अब तक कोई विकास कार्य शुरू नहीं हो पाए थे। अब जब गांव के लोगों को सूचना मिली तो वहां खुशी का माहौल है। पूरे बरियारपुर गांव की पहचान पंचायत भवन प्रांगण में लगे सरदार वल्लभ भाई पटेल के ऊंची प्रतिमा से है।
बनारस के आराजीलाइन के खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह और सेवापुरी के खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने बताया कि गांव में विकास कार्य जल्द शुरू होंगे। इसके पूर्व चार गांव का चयन हुआ था। इनमें जयापुर, नागेपुर, ककरहिया और डोमरी गांव शामिल हैं।