
गाँधी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
लखनऊ के जीपीओ स्थित महात्मा गांधी तथा जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले लाल शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (gandhi jayanti)की 153 वी जयंती तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (lal bahadur jayanti)की 118 वी जयंती पर देश इन महान विभूतियों को आज याद करना मन कर रहा है।लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath)ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ लखनऊ के जीपीओ स्थित महात्मा गांधी तथा जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले लाल शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
बता दें कि राजधानी लखनऊ के हजरतगंज(hazratganj) में जीपीओ पार्क प्रांगण में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उनको नमन करने के बाद हजरतगंज के ही खादी भवन में आयोजित कार्यक्रम में देश की आजादी में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया।
कानपुर हादसा: सीएम योगी का एक्शन,साढ़ थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद खादी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महात्मा गांधी जी को पूरा देश याद कर रहा है। बापू के चरणों में मेरा नमन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी के अहम योगदान को याद करते हुए कहा कि आजादी दिलाने में बापू का अहम योगदान रहा है उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वदेशी, स्वच्छता, मंत्रों को अपनाया इसलिए बापू की प्रेरणा हम सब को मार्गदर्शन देती है।