गेल इंडिया ने कई पदों पर निकाली भारी भर्तियां, आवेदन से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
गेल इंडिया ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती। भर्तियों के लिए निकले इन पदों में इंजीनियर, एचआर, राजभाषा और सिक्योरिटी जैसे पद शामिल हैं।
नई दिल्ली। देश की बड़ी कंपनियों में से एक में शामिल गेल इंडिया ने युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका प्रदान किया है। गेल इंडिया में नौकरी करना कईयों के लिए एक बहुत बड़ा सपने का साकार होने जैसा है।
ऐसे में गेल इंडिया में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए इस कंपनी ने एक सुनहरा मौका प्रदान किया है। गेल इंडिया ने 7 जुलाई को 220 पदों पर रिक्तियां जारी की हैं। भर्तियों के लिए निकले इन पदों में इंजीनियर, एचआर, राजभाषा और सिक्योरिटी जैसे पद शामिल हैं।
जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन:
गेल इंडिया में नौकरी करने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति इसकी ऑफिशियल साइट gailonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है आवेदन भरने की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगी। इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को ₹200 शुल्क भी जमा करना पड़ेगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन ही होगा। वही एससी/एसटी और दिव्यांग आवेदकों को इसका कोई शुल्क नहीं भरना पड़ेगा।
पदों का विवरण:
गेल इंडिया ने मार्केटिंग कमिटी रिस्क मैनेजमेंट के मैनेजर पद के लिए 4 और मार्केटिंग इंटरनेशनल एलएनजी स्ट्रीमिंग के पद के लिए 6 पद रिक्त किए हैं। वहीँ, सीनियर इंजीनियर (केमिकल) के लिए 7, सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के लिए 51, सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 26, सीनियर ऑफिसर (मार्केटिंग) के लिए 8, सीनियर ऑफिसर (एचआर) के लिए 18, सीनियर ऑफिसर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) के लिए 2, सीनियर ऑफिसर (लॉ) के लिए 4, सीनियर ऑफिसर (एफ एंड ए) के लिए 5, ऑफिसर (प्रयोगशाला) के लिए 10, ऑफिसर (सिक्योरिटी) के लिए 5, ऑफिसर (राजभाषा) के लिए 4 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब : लुधियाना स्थित मॉडल टाउन लूट कांड का साजिशकर्ता नेपाल सीमा से गिरफ्तार