हेरोइन सप्लाई के मामले में भगोड़े दंपती गिरफ्तार, पढ़ें पूरी ख़बर
ट्रेन के अंदर से किया गया गिरफ्तार
जिला पुलिस ने दिल्ली के भगोड़े दंपती को हेरोइन तस्करी में किया गिरफ्तार। आरोपी दीपक कुमार और उसकी पत्नी प्रीति दिल्ली के मायापुरी में हरिनगर की जे 17/बी बेरी वाला बाग गली नंबर-2 के रहने वाले हैं। आरोपियों से की गयी 400 ग्राम हेरोइन बरामद। दोनों आरोपी वर्ष 2019 में पांच किलो हेरोइन सप्लाई के मामले में वांछित थे। दोनों को ट्रेन के अंदर से गिरफ्तार कर लिया गया है। हेरोइन सप्लाई के मामले में भगोड़े दंपती गिरफ्तार|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/this-technique-will-benefit-the-cow-rearers-read-the-full-news/
SSP हरकमलप्रीत सिंह ने बताया कि कपूरथला पुलिस को दिल्ली से पंजाब की ओर ट्रेन में यात्रा करने वाले इस जोड़े के बारे में तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद जलंधर छावनी रेलवे स्टेशन के पास से दोनों को ट्रेन से गिरफ्तार किया गया। बता दें दंपती के खिलाफ थाना सदर कपूरथला में 1 अगस्त 2019 को NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
गौरतलब रेलवे पुलिस पार्टी की ओर से पठानकोट के रेलवे स्टेशन पर एसी कंपार्टमेंट A1 में सीट संख्या 21-22 के नीचे पड़े लावारिस बैग को बरामद किया गया था। उन्होंने GRP स्टेशन पठानकोट में 23 सितंबर 2021 को मामला किया था दर्ज। कपूरथला पुलिस ने उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है।