ठंड की वजह से फसलों पर जमा पाला, किसानों को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान
फतेहाबाद । 21 दिसम्बर तक मौसम विभाग ने शीतलहर के चलते पाला जमने की आशंका व्यक्त की थी। जिसका असर साफ देंखने को मिल रहा है। बीती शनिवार की रात और रविवार की सुबह में काफी ठंड महसूस की गई है।
रविवार की सुबह तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तामपान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। वहीं शनिवार की अपेक्षा तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। किसान जब रविवार की सुबह खेत मे आये तो देखा घास व तूड़ी सफेद ही नजर आई। किसान इन दिनों गेहूं की फसलों में सिंचाई कर रहे है। यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान और शहर के तापमान में अधिक अंतर है। इसके कारण रविवार सुबह खेतों में पाला जमा नजर आया।
वही मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने दो दिन में राहत के आसार कम है। 21 दिसम्बर तक फिलहाल मौसम में कोई परिवर्तन के आसार नहीं है। रविवार को धुंध न होने के कारण वाहन चालकों को राहत मिली। लेकिन कमरों के अंदर हाथ ठिठूरते रहे। मौसम विशेषज्ञों की माने तो पारा गिरने के कारण कमरों के अंदर अधिक ठंड है। धूप निकलने के कारण लोग धूप के अंदर छतों पर बैठे नजर आए।