इस तारीख से 12 से 14 साल के बच्चों का शुरू होगा वैक्सिनेशन, बुजुर्गों के लिए अब होंगे ये नियम
अभी देश में कोरोना के मरीज कम आने लगे हैं। ऐसे में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जोरों से जारी है। इस बीच केंद्र 12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों के लिए इस सप्ताह कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू करने वाला है।, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को एहतियातन खुराकें देने के लिए सह-रुग्णता के खंड को हटा दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अब 12 से 14 साल के आयु वर्ग को बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवैक्स का टीका लगाया जाएगा।
एनटीएजीआई ने की सिफारिश
ऐसी खबर है कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने 12 से 14 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की सिफारिश की है। बताया जा रहा है कि, ‘‘12 से 14 साल के साल के बच्चों का टीकाकरण मंगलवार से शुरू होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही 60 और उससे अधिक आयु के लोगों को एहतियान खुराक देने के लिए सह-रुग्णता के खंड को हटाया जाएगा।’’
फिलहाल आपको बताते चलें कि देशभर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था। अबतक भारत में 180 करोड़ 19 लाख 45 हजार 779 कोरोना डोज दी जा चुकी हैं।