
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में ताजा बर्फबारी, दर्ज किया गया इतना तापमान
श्रीनगर। सोमवार की सुबह में कश्मीर की घाटी में पर्यटन स्थल गुलमर्ग और पहलगाम में ताजा बर्फबारी हुई है। वही जम्मू कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, “बर्फबारी व बारिश का यह सिलसिला रूक-रूककर कल यानी 8 फरवरी तक जारी रहेगा। वहीं गुलमर्ग व पहलगाम में हुई बर्फबारी का मजा यहां आए पर्यटक भी खूब उठा रहे हैं। सुबह से ही यहां पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि, “श्रीनगर में पिछले 24 घंटों के दौरान आज सुबह 08.30 बजे तक 0.8 मिमी बारिश हुई जबकि कल रात को यहां तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न तो बारिश हुई और न ही बर्फबारी हुई परंतु इसके बावजूद यहां का तापमान लुढ़ककर 0.6 डिग्री पहुंच गया जबकि पिछली रात यहां न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।”