अक्टूबर से यूपी के इस शहर में मिलेगी फ्री Wi-Fi सुविधा, पढ़िए पूरी खबर
उत्तर प्रदेश सरकार ने की थी फ्री वाई-फाई की सुविधा देने की घोषणा
मेरठ: उत्तर प्रदेश में ‘मिशन युवा’ के तहत सरकार फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में मेरठ जिले के प्रमुख क्षेत्रों में बीएसएनएल की टीम और नगर निगम की तरफ से कराया जा रहा सर्वे पूरा हो चुका है। ऐसे में मेरठ के लोगों को उम्मीद है कि अगले माह से फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलने लगेगी।
10 दिनों में शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
फिलहाल, इस योजना के तहत यह मुफ्त वाई-फाई की सुविधा नगर निगम ऑफिस, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सर्किट हाउस, कलक्ट्रेट, घंटाघर, बेगमपुल आदि जगहों पर ही मिलेगी। नगर निगम अपने सर्वे की रिपोर्ट 10 दिनों में शासन को भेज देगा, जिससे अगले माह यानी अक्टूबर से लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दिलाई जा सकेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा किया थी कि 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी, जिसमें मेरठ भी शामिल था। इसके बाद प्रशासन ने इस योजना के तहत नगर निगम और बीएसएनएल की टीम को सर्वे करने के निर्देश दिये थे। गुरुवार को इन्होंने अपना सर्वे पूरा किया, जिसके बाद इस सुविधा के जल्द लोकार्पण होने की आस बढ़ गई है।
इन क्षेत्रों का किया गया सर्वे
मेरठ में बीएसएनएल और नगर निगम द्वारा भैंसाली बस अड्डा, सोहराब गेट बस अड्डा, कलक्ट्रेट, मेरठ सिटी स्टेशन, मवाना बस अड्डा, विश्वविद्यालय, मेरठ कालेज, सर्किट हाउस, जिला अस्पताल, घंटाघर, बेगमपुल, मेडिकल कालेज आदि जगहों पर सर्वे कराया गया है।