अब नहीं हो सकेगी अनाज में घटतौली, सरकार कर रही सोशल ऑडिट
आसानी से प्राप्त कर सकेंगे राशन, हजारों को मिला मुफ्त गेहूं और चावल
कोरोना काल में सरकार द्वारा दिए गये लाभ की अब रिपोर्ट निकलने की बारी आ गयी है। अब सरकार दिए गये राशन-पानी का सोशल ऑडिट करवा रही है। बता दें सरकार द्वारा नियुक्त की गयीं टीमें अब सीधा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कार्डधारकों से बात करेंगी। यह टीमें इस बात का पता लगाएंगी की कोरोना काल में राशन बांटने में घटतौली तो नहीं की जा रही है। और इसकी पुरी रिपोर्ट वे खाद्य आयुक्त को देंगी। यदी जांच में खामियां नजर आती हैं तो इस पर कार्यवाही भी होगी।
एक सूत्र के मुताबिक ऑडिट टीम हर छेत्र में जाकर जानकारी ले रही है फिर चाहे ग्रामीण हो या शहरी। टीम कार्डधारकों को बुलाकर अचानक से ही वितरण की पूरी हकीकत जान रही है। इसके बारे में जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार बताते हैं की यह सोशल ऑडिट हर तीन महीने पर होता है और इसकी जांच रिपोर्ट सीधा खाद्य आयुक्त को दी जाएगी।
हजारों कार्डधारकों को मिला राशन
सितंबर महीने के दूसरे चरण का वितरण सोमवार से शुरू हो गया है। सुबह सात बजे शुरू हुआ यह वितरण शाम तक भी जारी रहा। राशन वितरण के समय कार्डधारकों की काफी लम्बी लाइन दिखी साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया। इसके साथ अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि राशन वितरण में पहले ही दिन करीब 70 हजार कार्डधारकों ने इसका लाभ उठाया ।