मुजफ्फरपुर में संपत्ति के नाम पर ठगी, पीड़ित से 21 लाख रुपयों की हुई धोखाधड़ी
जासं। मुजफ्फरपुर में जमीन बेचने के नाम पर 21 लाख रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है। ठग व्यक्ति ने पूरी राशि लेने के बाद जमीन पर किसी और के नाम की रजिस्ट्री कर दी। इतना ही नही अब पीड़ित को धमकाने की कोशिश भी कर रहा है।धोखाधड़ी को लेकर माड़ीपुर निवासी प्रभात कुमार ने ब्रह्मपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में प्रभात ने पुलिस को बताया की, “इमलीचटटी में टूर एंड ट्रेवल्स का कार्यालय है। उनके कार्यालय पर मो. शमीम ने मिठनपुरा चौक स्थित तीन का 10 धूर जमीन का सौदा तीन करोड़ 28 लाख 12 हजार पांच सौ रुपये में किया था। इसके बाद चेक व नकदी के माध्यम से 21 लाख रुपये देकर एग्रीमेंट बनाया गया।”
इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर के शाहनबाज अहमद उर्फ लाडले के द्वारा बार-बार महादनामा वाली जमीन अपने नाम से कर देने को कहा जाने लगा। आवेदक द्वारा इन्कार कर दिया गया। इसी बीच मो. शमीम, पत्नी और शाहनबाज ने जाली महदनामा बना लिया गया। आवेदक ने पुलिस को बताया कि उनके 21 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी कर शाहनवाज हुसैन से मिलकर आरोपितों ने भूमि की रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी।