
चौदह घण्टे से बंद भवाली – अल्मोड़ा राष्ट्रीय मार्ग खुला, राहगीरों ने ली राहत की सांस
नैनीताल। उत्तराखंड में आसमान से बरसे कहर की मार उत्तराखंड वासी अभी भी झेल रहे हैं । भवाली – अल्मोड़ा राष्ट्रीय मार्ग पर मंगलवार की रात को भूस्खलन की वजह से रास्ता बंद हो गया था। जिसकी वजह से यात्रियों को 14 घण्टों तक जाम में फंसे रहना पड़ा था , लेकिन उत्तराखंड प्रसाशन के अथक प्रयास की वजह से यह जाम कल रात 10.30 बजे खुला । जिसके बाद इस मार्ग पर आवाजाही शुरू हुई । रास्ता खुलने से राहगीरों ने राहत की सांस ली है।
यातायात रहा बाधित
मंगलवार की रात मलबे की वजह से नावली में सड़क बंद होने से पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और हल्द्वानी की ओर से जाने वाले वाहनों का लंबा जाम लग गया। वहीं झूला पुल गरमपानी के पास पहाड़ी के कटान के चलते एक तरफा वाहन निकलने से दोपाखी से लेकर गरमपानी बाजार तक पूरे दिन वाहन रेंगते नजर आए। पुलिस ने दिनभर हल्द्वानी और खैरना की ओर आने जाने वाले वाहनों को बारी बारी से छोड़ा।