
मंडी में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की हुई मौत, इतने लोगों की हालत नाजुक
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर में जहरीली शराब के सेवन करने से चार लोगों की मौत हो गई।सलापड में एक साथ चार लोगों के मारे जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतको के परिजनों का कहना है कि उनकी मौत जहरीली शराब की वजह से हुई है। बताया जा रहा है कि, मंगलवार को सभी शराब पी थी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि, पिछले कई दिनों से सलापड़ क्षेत्र में चोरी छिपे चंडीगढ़ से शराब बेचने का काम किया जा रहा है। उसी शराब का सेवन मारे गए लोगों ने किया है। बताया जा रहा है क्षेत्र में इस शराब की मांग ज्यादा हो गई थी, इससे ज्यादा नशा होने की बात कही जा रही है।
मृतको की पहचान चेतराम पुत्र चमनु राम, सुदेश कुमार पुत्र हेम चंद निवासी सलापड़, लाल सिंह पुत्र मनी राम गांव सुदाहण और काला राम निवासी कांगू के तौर पर हुई है। इसी सम्बन्ध में तीन अन्य लोगो को गम्भीर हालात में भर्ती करवाया गया है। इसमें देहवीं और कांगू के लोग शामिल हैं। पंचायत समिति सुंदरनगर के पूर्व अध्यक्ष सतीश ठाकुर का भाई भी शामिल है।