India Rise Special
जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की हुई मौत , दो की हालत नाजुक
भागलपुर । बिहार के भागलपुर से एक बार फिर जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत की घटना सामने आई है। वहीं दो लोग बुरी तरह से बीमार है। जानकारी मुताबिक, एक शादी समारोह में जहर का जाम दो दिन पहले छलकाया गया था।
इसके बाद शराब पीने वालों की हालत बिगड़ती चली गई। मामले में चार की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जिच्छो के किशोर यादव पिता नाम चिंटी यादव, नवीन यादव पिता सज्ज्न यादव तथा कुंदन झा की मौत हो गई है।
छोटू यादव अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रहे हैं।
दो लोग जहरीली शराब पीने से अलीगंज मोहल्ले में भी बीमार हुए हैं। इनमें से एक की मौत हो गई और इनमें से एक की आंख की रोशन चली गई है।
हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि करने के बजाय मामले की लीपापोती करने में जुट गई है।